Invalid slider ID or alias.

कपासन-चोरों ने मकान को बनाया निशाना, लाखों रुपए की नगदी चोरी की।

वीरधरा न्युज। शनि महाराज आली @ श्री गजेंद्र सिंह राणावत कपासन।


कपासन।गांव उचनार खुर्द में बीती रात चोरों ने एक मकान से लगभग 30 तोला सोना एक किलो चांदी के जेवरात सहित लगभग ढाई लाख रु की नगदी आदि सामान चुरा ले गए। परिवार बरामदे में सो रहा था। इसी दौरान चोरों ने पीछे कमरे की खिड़की की ग्रिल और खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और चोरी को अंजाम दिया।

क्षेत्र के गांव उचनर खुर्द में बीती रात प्रकाश चंद्र पुत्र बंशीलाल शर्मा अपने परिवार सहित मकान के बरामंदे में सो रहे थे।वो जिस कमरे का बाहर सो रहे थे,उसी कमरे के पिछवाड़े की दीवार में लगी खिड़की की ग्रिल उखाड़ और खिड़की को उखाड़ कर कमरे में प्रवेश किया। ओर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

प्रकाश विद्यालय सहायक हैं और उसकी पत्नी विमला एएनएम हैं।

प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया की बीती रात वो अपने अपने परिवार सहित घर के बरामदे में सो रहे थे। गर्मी की वजह से कूलर चला रखा था।

रात दो बजे बाद चोरी की घटना हुई, जिसमें चोर मकान के पीछे बाड़े से आए और कमरे की पिछली दीवार में खिड़की की ग्रिल उखाड़ दी और खिड़की को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया।

जहां उनको बेड के गद्दे के नीचे रखी अलमारी की चाबी मिल गई। जिससे अलमारी और अलमारी के अंदर के लॉकर को खोल लिया और उसमे रखे लगभग 30 तोला सोने और एक किलो चांदी के जेवर चूरा लिए।साथ ही बेड के ड्रोवर में एक बैग में रखी नगदी चूरा ली।बेग में लगभग ढाई लाख रु की नगदी के साथ कई आवश्यक डॉक्यूमेंट भी रखे हुए थे। चोर पूरा बेग उठाकर ले गए।

चोरों ने जाते समय अलमारी और खिड़की को वापस बंद कर लगा दिया।

सुबह 7 बजे बाद जब कमरा खोला और समान बिखरा पड़ा मिला तो चोरी का पता चला।सूचना पर कपासन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।ओर मोका मुआयना किया।

Don`t copy text!