Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-मंत्री आंजना ने मण्डला चारण गाव में महंगाई राहत शिविर में गारंटी कार्ड वितरित किये।

 

वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता। मण्डला चारण ग्राम पंचायत मे राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प एवम प्रशासन गांवों के संग दो दिवसीय शिविर सीनियर सेकंडरी स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। दो दिवसीय शिविर के दौरान प्रथम दिन आज केबिनेट सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शिविर में पहुँच कर
विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किये। मंत्री आंजना ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई गई योजनाओं से आम आदमी को फायदा हुआ है। अधिक से अधिक संख्या में ग्रामवासी इन योजनाओं से जुड़ कर लाभ उठावे। शिविर प्रभारी एस डी एम रमेश चन्द्र सीरवी पुनाड़िया ने बताया शिविर में आने वाले सभी ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया। शिविर में 21 व्यक्तियों का विभीन्न योजनाओं में पंजीयन करवाया।135 राजस्व रिकार्ड में सुधार 56 नामांतरण 4 आपसी सहमति बटवारा राजस्व रिकार्ड की 138 प्रतिलिपि श्मशान के लिए भूमि आरक्षित करने 1475 लोग शिविर में विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेने शिविर में पहुंचे।
शिविर में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर ,पूर्व प्रधान गोपाल लाल आंजना, ग्रामपंचायत सरपँच प्रतिनिधि गणेशदान चारण, उपसरपंच आईदान गड़वी, सहकारी समिति अध्यक्ष पितराज चारण कोंग्रेश नेता सीपी चारण, सहित वार्डपंच एवम् ग्रामीण उपस्थित थे, अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार द्वारा किया गया।
शिविर में एसडीएम रमेश चंद्र सीरवी पुनाड़िया, तहसीलदार गापोल लाल बंजारा, गिरदावर रेहाना पटवारी, पटवारी राजेश मेघवाल, प्रेम सिंह राठौड़ ,महेश राजपुरोहित ,चंद्रपाल चौधरी, बीसीएमओ डॉक्टर मंसूर अहमद खान ,पीईईओ रवींद्रसिंह सिसोदिया, राहुल जैन, जलदाय विभाग के नितिन मेहरा, रसद अधिकारी हितेश जोशी, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर मधु जैन, सहकारिता विभाग गोटु गायरी, ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारियों ने शिविर में आये ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।

Don`t copy text!