वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा नगरपालिका चौराहे बौंली पर स्थित अंबेडकर पार्क की दीवार को सड़क निर्माण में आ रहे व्यवधान के कारण ध्वस्त कर देने को लेकर आज अनुसूचित जाति विकास परिषद व प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई इसको लेकर अनुसूचित जाति विकास परिषद के सदस्यों ने ध्वस्त दीवार पर पुन: निर्माण शुरू कर दिया एवं प्रशासन ने आकर निर्माण कार्य को रोक दिया। इस समस्या के समाधान के लिए एसडीएम बद्रीनारायण मीणा ने नगरपालिका कक्ष में एक समन्वयक वार्ता शुरू की जिसमें अनुसूचित जाति विकास परिषद के ओमप्रकाश डंगोरिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग से गोविंद मीणा, नगर पालिका एवं पुलिस के अधिकारी तहसीलदार बृजेश मीणा, समाजसेवी ओम प्रकाश जोशी, पूर्व सरपंच उत्तम राजौरा, अखिलेश शर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार श्रद्धा ओम त्रिवेदी उपस्थित रहे वार्ता के दौरान एसडीएम बद्रीनारायण मीणा ने पीडब्ल्यूडी के उपस्थित गोविंद मीणा को निर्देश दिया कि आपके 117 सड़क मार्ग निर्माण में कितनी फिट जमीन सड़क के दोनों तरफ से आ रही है इसकी जानकारी प्रशासन को तुरंत उपलब्ध कराया जाए जिससे बिना किसी भेदभाव के अतिक्रमण हटाओ अभियान में प्रशासन द्वारा सहयोग किया जा सके। इस पर कर्मचारी गोविंद मीणा ने सात दिवस में प्रशासन को पूरी रिपोर्ट पेश करने को कहा एवं एक नोटिस अनुसूचित जाति विकास परिषद के ओमप्रकाश डंगोरिया के नाम जारी किया गया जिसमें ओम प्रकाश डंगोरिया से अंबेडकर पार्क निर्माण की अनुमति व पट्टे के बारे में लिखित दस्तावेज मांगे गए इसका विरोध करते हुए ओमप्रकाश डंगोरिया ने कहा कि यह कई वर्षों पूर्व प्रशासन व नगर वासियों के सहयोग से अंबेडकर पार्क का निर्माण हो चुका है एवं उसमें बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति काबिज है उस स्थान पर यह नोटिस न्यायोचित नहीं है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण मीणा ने पत्रकार श्रद्धा ओम त्रिवेदी से विचार-विमर्श कर अपनी वार्ता में बताया कि प्रशासन सार्वजनिक निर्माण विभाग के सड़क निर्माण की सीमा ज्ञान की लिखित जानकारी लेकर बिना किसी भेदभाव के अतिक्रमण हटाएगा एवं शेष बची जगह स्थानों पर नियमानुसार काबिज व्यक्ति अपना निर्माण कार्य करसकेगा तब तक किसी को निर्माण की अनुमति नहीं होगी।