आकोला पंचायत में दो दिवसीय महंगाई राहत कैंप सम्पन्न पीसीसी सदस्य डॉ. ललित बोरीवाल ने बाँटे राहत कार्ड।
वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।
आकोला। आकोला ग्राम पंचायत राउमावि परिसर मे दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग व गहलोत सरकार की अति महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाएं का महंगाई राहत कैंप शुक्रवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
दोनों शिविरों का विधिवत उद्घाटन शिविर प्रभारी एसडीएम अमिता मान, तहसीलदार अंकित सामरिया, विकास अधिकारी सुरेश गोस्वामी, सहायक विकास अधिकारी देवीलाल जाट के द्वारा किया गया।
शिविर में ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक सम्मिलित होकर अपना विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में पंजीयन कराया व महंगाई से राहत बचत के भागीदार बने।शिविर के दौरान, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों एवं अधिकारियों का साफा बंधवा कर स्वागत किया। जन अभाव निराकरण समिति एवं पीसीसी सदस्य डॉ. ललित बोरीवाल, तहसीलदार अंकित कुमार सामरीया, एसीबीईओ लक्ष्मण सिंह चुंडावत, जिला कांग्रेस महामंत्री मोहन जाट, शिविर प्रभारी बृजेश खटीक, सरपंच तारा मालीवाल, उपसरपंच भेरूलाल जाट, जीएसएस अध्यक्ष शौकत मंसूरी, पूर्व वार्ड पंच आशीष लोहार, अशोक लोहार, मांगीलाल खटीक, रूप लाल खटीक, प्रकाश जाट, रोनक यादव, पीइईओ अनिल शर्मा आदि का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया गया। लोक कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़, गिरदावर गजेन्द्र शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी प्रभुलाल खटीक, गोविंद लाल शर्मा, कृषि पर्यवेक्षक सत्येंद्र कुमार गौड, डा. निशांत बरबड, डा. रामसिंह सैनी एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, परिवहन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।