Invalid slider ID or alias.

नागौर-परेवा ने श्रम निरक्षक कुलदीप यादव को श्रमिको की समस्याओं से कराया अवगत।

 

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।

मकराना।नगर परिषद मकराना के पार्षद प्रतिनिधि फूलचन्द परेवा ने नागौर श्रम निरक्षक कुलदीप यादव से मुलाकात कर मकराना के कई श्रमिको के लम्बित श्रमिक कार्ड को स्वीकृत करवाया तथा लम्बित पड़ी शिक्षा कोशल विकास योजना के आवेदनो की जानकारी भी ली। जिस पर कुलदीप यादव ने बताया की लम्बित पड़े समस्त पात्र आवेदनो की विभाग द्वारा जाँच की जा रही है। शीघ्र ही जाच का कार्य पूर्ण कर प्रत्येक पात्र श्रमिक को योजना का लाभ दिया जायेगा तथा राज्य सरकार के आदेश अनुसार मकराना शहर मे श्रमिको के हित मे एक शिविर लगाया जायेगा जिसमे समस्त समस्याओं का समाधान किया जायेगा। जिसकी जानकारी भी समाचार पत्रो के माध्यम से दी जायेगी। कुलदीप यादव ने अपील कर बताया की कोई श्रमिक बिचोलिया के सम्पर्क मे ना आये। श्रम विभाग का कार्यालय सदैव श्रमिको के लिए खुला है तथा सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ दिलवाने मे विभाग का पूरा सहयोग किया जाता है। परेवा ने अपने क्षेत्र के कई श्रमिको के आवेदनो की जाँच करवाई जिसमे कई आवेदन पत्रो को विभाग द्वारा स्वीकृत किये गये। श्रम निरक्षक ने बताया की प्रत्येक श्रमिक को श्रमिक कार्ड अवश्य बनवाना चाहिए जिसके तहत अनेक प्रकार की योजनाए जुड़ी है। शिक्षा कौशल विकास योजना, शुभ शक्ति योजना सहित अनेक प्रकार की छात्रवृतिया, दुर्घटना बीमा जिसमे श्रमिक परिवार को आर्थिक सहायता दी जाती है।

Don`t copy text!