Invalid slider ID or alias.

कपासन-12 वीं के विद्यार्थियों का समाज सेवा एवं श्रमदान शिविर आयोजित किया गया।

 

वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज आली@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत

कपासन । शनि महाराज आली स्थित हथियाना गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 1 जून से 15 जून 2023 तक कक्षा 12 के विद्यार्थियों का समाज सेवा एवं श्रमदान शिविर आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य यशवंत कुमार जागेटिया के अनुसार बोर्ड कक्षाओं के लिए 15 दिवस का समाज सेवा का फील्ड कार्य करना आवश्यक होता है। इसे हेतु शिक्षक शशिकांत कुलहरी के मार्गदर्शन में कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने 15 दिवस तक समाज सेवा का कार्य किया। इसके अंतर्गत विद्यालय की स्वच्छता, विद्यालय उद्यान का रखरखाव ,पौधों की देखभाल, जल सिंचाई विद्यालय का सुंदरीकरण ,कविता पाठ, चित्रकारी, पुस्तकालय की दीवारों पर राष्ट्रीय चिन्हो का अंकन आदि रचनात्मक कार्य किए गए। शिविर निर्देशक शिक्षक शशिकांत कुलेरी ने बताया कि अंतिम दिवस समारोह पूर्वक शिविर का समापन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि उचानार खुर्द अस्पताल कि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को प्रेरक उद्बोधन दिया और स्वस्थ एवं शरीर की स्वच्छता, एनीमिया रोग की जानकारी से लाभान्वित किया। 15 दिवस की शिविर को पूर्ण करने के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर रीना जटिया, सीमा जटिया डिंपल खटीक, कन्या लाल सालवी, आमीन मंसूरी, शहजाद हुसैन, महेंद्र गवारिया ,मनीषा खटीक, कोमल जाट, शिवलाल जटिया, ओप्पो प्रधानाचार्य अशोक कुमावत, व्याख्याता सुरेश कुमार, वरिष्ठ सहायक युगांश चाष्टा कनिष्ठ सहायक महेश कुमार गुर्जर, विजेंद्र सिंह किशनलाल धोबी, गिरजा शंकर त्रिवेदी राकेश व्यास, नितिन कुलहरी आदि उपस्थित थे आभार राजकुमार खटीक ने ज्ञापित किया।

Don`t copy text!