वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केन्द्र चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के निर्देशानुसार जल जागरण अभियान कैच द रैन 3.0 के अंतर्गत जल संवाद ब्लॉक भदेसर के आसावरा गांव में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जल जीवन मिशन से डीआरजी सोहन लाल सेन एवं केसरी मल रहे। वक्ताओं ने युवाओ एवं ग्रामीणों को जल संरक्षण, जल की सही उपयोगिता, स्थानीय स्तर पर वर्षा जल संचयन के तरीके, एवं रैन वॉटर हार्वेस्टिंग आदि पर अपने विचार व्यक्त किये और स्थानीय भाषा में लोगो को वर्षा जल संचयन के बारे में समझाया। कार्यक्रम का नेत्रत्व कर रही राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सोसर कुमारी ने जल शक्ति मंत्रालय के अभियान कैच द रैन फैज़ 3 कि जानकारी दी एव जल संरक्षण के लिए जन जागरकता लाने के लिए आव्हान किया। इस चौपाल में लोगो को वर्षा जल संरक्षण की शपथ दिलाई गयी साथ ही पोस्टर विमोचन कर महत्वपूर्ण जगह पर पोस्टर लगाए गए।