Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-चेनपुरिया मे सीएम को बड़ीसादड़ी की 17 ग्राम पंचायतों को सलूंबर जिले में शामिल करने की मांग का दिया ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ श्री राम सिंह मीणा।

बड़ीसादड़ी। मंहगाई राहत कैंप के अवलोकन के बाद सभा में संघर्ष समिति के संगठन महामंत्री राजकमल सिंह शक्तावत ने कहा ” कि बड़ी सादड़ी तहसील क्षेत्र की 17ग्राम पंचायतों को सलूंबर जिले में शामिल कराया जाता है तो प्रकाश चौधरी को जनता चुनाव जितवाकर विधानसभा में भेजेगी। इस पर पांडाल से जनसमूह ने दोनों हाथ उठाकर समर्थन व्यक्त किया। विशाल जनसभा में पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने जनसभा में मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि आप ने क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है, जो मांगा वो मिला है । इस अवसर पर हमारी प्रमुख मांग है कि बड़ीसादड़ी तहसील क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों को सलूंबर जिले में शामिल कर क्षेत्र की जनता की मांग पूरी करें। जनसमूह की तरफ से नारे लग रहे थे” बड़ीसादड़ी को सलूंबर जिले में शामिल करो व एक दो तीन चार , सलूंबर की जय जय जय कार। आदि नारे लगते रहे। टीएसपी संघर्ष समिति के ब्लॉक अध्यक्ष शंभू सिंह मीणा और उपाध्यक्ष उदयसिहं रावत ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर तहसील कार्यकारिणी से मांगुसिहं मीणा, मोहन लाल शर्मा, मनोहर सिंह, देवीलाल मेघवाल, दिनेश डांगी, अध्यक्ष उदयसिहं मीणा, गोवर्धन लाल डांगी, नरेंद्र रेगर, ईश्वर लाल जणवा, शंकरसिहं मीणा, लालसिंह निर्भय सिंह, धनसिहं, गोपाल सिंह, बालम मीणा, अनितसिहं, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश सिंह मीणा, रामचन्द्र मीणा, केवलपुरा सरपंच प्रकाश चन्द्र मीणा, कैलाश मीणा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुकेश मीणा, शांतिलाल मेघवाल, उपसरपंच ऊंकार सिंह मीणा, सुनील टांक, व मान सिंह रावत सहित हजारों लोग सम्मिलित थे।

Don`t copy text!