महंगाई राहत कैंपों में उत्साह से उमड़ रहा जनसेलाब, सीएम गहलोत की आमजन को राहत की मंशा हो रही पूर्ण:राज्यमंत्री जाड़ावत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बुधवार को ग्राम पंचायत सहनवा में अस्थायी महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन किया। राज्यमंत्री जाड़ावत ने एक-एक काउंटर पर जाकर उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों से बात की और कैंप में आने वाले प्रत्येक पात्र व्यक्ति को राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होने विभागवार योजनाओं की जानकारी भी ली। इस दौरान एक काउंटर पर उन्होंने उपस्थित महिलाओ से महंगाई राहत कैंप के तहत शामिल 10 योजनाओं के नाम पूछे। वहा काउंटर पर उपस्थित महिलाओ ने राज्यमंत्री को रोचक तरीके से 10 योजनाओं के नाम गिनवाए महिलाओ से योजनाओ के नाम सुनकर राज्यमंत्री ने प्रफुल्लित होकर महिलाओ से पूछा आपको यह योजना कोन दे रहे जिस पर महिलाओ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम एक स्वर में बताया।
राज्यमंत्री ने कहा सीएम गहलोत की हमेशा से मंशा रही की केंद्र की बढ़ती महंगाई से प्रदेश की जनता को राहत दिलाई जावे और इन शिविरो मे लोगों के उत्साह को देखकर लग रहा की सीएम गहलोत की आमजन को राहत पहुंचाने की मंशा पूर्ण हो रही है।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की कैंप में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री जाड़ावत ने कहा कि महंगाई राहत कैंप का उद्देश्य आर्थिक रूप से जनता को राहत प्रदान कर आमजन की बचत को बढ़ाना और हर वर्ग को महंगाई की मार से बचाना है। कोराना और अन्य कारणों से आमजन के लिए घर खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत कैंप के माध्यम से पूरे राज्य में हर वर्ग को राहत पहुंचाने का काम किया है।
राज्यमंत्री ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ गिनवाते हुए कहा कि हर नागरिक को सामाजिक सुरक्षा देना राज्य सरकार की नीति है। 100 यूनिट फ्री बिजली का मतलब 700 रुपये का सीधा फायदा मिल रहा है। किसानों को पहले 1000 और अब 2000 यूनिट फ्री बिजली मिल रही है। वहीं, सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रतिमाह पेंशन 500 से बढ़ाकर 750 और अब 1000 रुपये की गई है। गरीब आदमी के घर में 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर पहुंचा है। पूरे देश मे 25 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज कहीं नहीं है।
उन्होंने आमजन से महंगाई राहत कैंप में ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाने और तमाम योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी सौंपे।
इस अवसर पर एसडीएम रामचंद्र खटीक तहसीलदार शिव सिंह ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट इकाई अध्यक्ष प्रवीण जाखड़ सरपंच भेरू सुथार सुनील जाट रतन बाना मदन भानुदा रतन जाट रतन भांभी गोपी लाल जटिया अशोक पुनिया देवकिशन जाखड़ मनोहर जाट अनिल जाट संजय सेन सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।