वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला।श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का 7 दिवसीय महोत्सव का आयोजन उपखंड डूंगला के बिलोट मे आयोजित हो रहा है। उक्त आयोजित कार्यक्रम में भागवत कथा श्रवण का समय प्रतिदिन प्रातः 11 से 3 तक का निर्धारित किया गया। उसी निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सैकड़ों की संख्या मे भक्तजन भाग ले रहे हैं। कथा का आयोजन राम भक्त हनुमान मंदिर परिसर बिलोट में किया जा रहा है। इससे पूर्व सांकेतवासी 1008 कल्याण दास जी महाराज की मूर्ति स्थापना की गई। आयोजित भागवत कथा में ग्राम सहित आसपास सैकड़ों ग्रामीण उत्सुकता दिखाते हुए भाग ले रहे हैं।
जानकारी आयोजकों द्वारा बताया गया कि आयोजित कार्यक्रम के अनुसार कथा 5 जून 11 जून तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक हो रहा है विशाल भण्डारा एवं महाप्रसादी, चरण पादुका व महन्ताई चादर विधि कार्यक्रम का आयोजन
सोमवार 12 जून, प्रात: 9 बजे से होगा। आयोजित कार्यक्रम समस्त ग्रामवासी एवं कुमावत समाज द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित ओसवाल विधायक बड़ीसादड़ी, हनुमान सिंह बोहेड़ा, पुष्कर राज माली चेयरमैन बड़ी सादड़ी, पूर्व प्रधान फूलचंद धाकड़ बड़ी सादड़ी डूंगला, पंचायत समिति प्रधान हीरालाल मीणा, डाडम पुरोहित नें शिरकत की।
इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में भक्त जनों ने कथा का श्रवण किया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी दिनेश कुमार कुमावत बिलोट नें दीं।