Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री जाड़ावत ने जयपुर प्रवास पर मंत्रियों व प्रमुख सचिवों से मिल जिले मे विकास कार्य हेतु पत्र सोंपे।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने अपने एक दिवसीय जयपुर दौरे के पहले राज्य के मंत्रियों एवं सचिवालय में प्रमुख सचिवों से मुलाकात की और विधानसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में विभिन्न विकास कार्यों के लिए मंत्रियों को पत्र सौंपा। 

राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला से मुलाकात कर विभिन्न विद्यालय क्रमोन्नत संकाय क्रमोन्नत व रामदेव जी के चंदेरिया में संस्कृत शिक्षा क्रमोन्नति के लिए प्रस्ताव दिया बजट घोषणा में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर घोषित संस्कृत विद्यालय के शीघ्र शुरू करने के लिए आग्रह किया।

उन्होंने पर्यटन शासन सचिव गायत्री ए राठौड़ से मुलाकात कर बजट घोषणा में भीमेश्वर सांवरिया जी एवं धनेश्वर महादेव का कार्य शीघ्र शुरू करने एवं अन्य पर्यटन क्षेत्र के संदर्भ में चर्चा की।

राज्यमंत्री ने संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा निमिषा गुप्ता से मुलाकात कर बजट घोषणा में स्वीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदेरिया की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति शीघ्र जारी करने का आग्रह किया।

जयपुर सचिवालय में प्रमुख शासन सचिव वैभव गेलारिया से बजट घोषणा में स्वीकृत सेमलपुरा विजयपुर सड़क की वन विभाग से एनओसी जारी कर कार्य शीघ्र शुरू कराने के सन्दर्भ में एवं बस्सी केली कनेरा विजयपुर आंबा सड़क निर्माण में ब्लैक लिस्टेड हुई नलवाया कंपनी के बाद नए निविदा प्रक्रिया शुरू कराने का आग्रह किया जिससे आमजन को उक्त सड़क निर्माण से राहत प्रदान हो।

Don`t copy text!