वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।जिला अध्यक्ष कृष्णा समदानी ने बताया कि चित्तौड़ की सभी क्षेत्र के माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा पांच पांच पौधे लगाए है और इन्हें संभालने की जिम्मेदारी ली है। जिनमे नीम, अशोक आंवला, शीशम इत्यादि के पौधे लगाए गए। जिला सचिव ऋतु सोडाणी ने बताया कि बच्चो में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से “पर्यावरण को हम बचाएंगे, तभी हम बच पाएंगे।” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। राष्ट्रीय संजीवनी सिद्धा समिति प्रभारी कुंतल तोषनीवाल के आतिथ्य में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। तोषनीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को पर्यावरण से जुड़े उन मुद्दों के बारे में पता होना चाहिए, जो आने वाले समय में एक बड़ा खतरा बनने जा रहे हैं। आने वाली पीढ़ी को बड़ी समस्याओं से बचाने के लिए समय रहते कड़े कदम उठाना बेहद जरूरी है। इसके लिए सबसे पहला कदम यही होना चाहिए कि हर व्यक्ति पर्यावरण के देखभाल को अपना फर्ज समझे।
जिला सह सचिव भावना न्याति, स्नेह लता भंडारी ,माया समदानी, भावना पोरवाल, मोनिका गदिया, रीटा जागेटिया, मंजू भंडारी, उषा रांधड, मधु सोमानी, कुसुम भंडारी आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।