Invalid slider ID or alias.

जाशमा-भूपाल नगर में महंगाई राहत शिविर आयोजित, 630 परिवारों ने कराया पंजीयन।

 

वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर। उपखंड की ग्राम पंचायत भूपाल नगर में आयोजित महंगाई राहत शिविर, प्रशासन संग गांव के संग अभियान के तहत राजस्थान सरकार के संकल्प बजट अभीभाषण 2023 के अनुरुप अति महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना क्रमशः निशुल्क घरेलू बिजली, कृषि बिजली अनुदान, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा, गैस सिलेंडर ,अन्नपूर्णा फुड पेकेट, दुधारु पशुओं के लिए कामधेनु बीमा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन रोजगार रोजगार गारंटी योजना, कुल 9 योजनाओं को राजस्थान के आम नागरिक एवं अंतिम छोर पर बैठा गरीब व्यक्ति तक यह योजनाएं यथार्थ धरातल पर जन सेवार्थ प्रेषित किया।
राजस्थान सरकार की मंशा अनुरुप इन शिविरों में सरकार द्वारा राहत की बौछार अंतिम छोर पर बैठे परिवार तक कुशलता पूर्वक पहुंचाई गई।
इस मोके पर उपखंड अधिकारी अमिता मान ने बताया कि चित्तौड़ जिले में भूपाल सागर का स्थान तीसरे नंबर पर है।
इसके साथ ही तहसीलदार मेंअंकित कुमार सामरिया ने राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से उपस्थित जन सामान्य को बताई एवं लोगों से गुजारिश अधिक से अधिक संख्या में पधारकर अपना पंजीयन अवश्य करवाएं।
इस शिवीर में राजस्थान सरकार के अनुसूचित जनजाति वित्त निगम के राज्य मंत्री शंकर लाल यादव ने जन सामान्य को राजस्थान सरकार इन महत्वपूर्ण योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आवाह्न किया ,जन अभाव अभियोग निराकरण समति के सदस्य डॉ ललित बोरीवाल, कपासन प्रधान भेरुलाल जाट ,ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम टांक, पंचायत समिति सदस्य सूरेश चंद्र गाडरी, सत्यनारायण अहीर, आदि जन सेवकों ने सरकार की इन योजनाओं अधिक से अधिक लाभ लेने की बात जन सामान्य को कहीं।
इस शिविर उपखंड भोपाल सागर के अधिकारी विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी,एसीबीईईओ लक्ष्मण सिंह चुंडावत, कृषि अधिकारी प्रभु लाल खटीक,AI नानूराम यादव, पंचायत शिक्षक रेखा गोड, प्रकाश चंद्र सोनी, अभिषेक शर्मा, अमर सिंह चुंडावत, किशन सिंह चुंडावत, प्रेम शंकर पारीक, शांतिलाल, रोशनलाल रेगर, रामेश्वर लाल जाट, आदि के साथ सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!