वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाड़े में बने टीन शेड के एक कमरे में अवैध रूप से रखे 66 किलो 900 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं एक अन्य आरोपी को नामजद किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त व एएसपी बुगलाल मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को नियंत्रित करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान डीएसपी बडीसादडी नगेन्द्र कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी बड़ीसादड़ी कैलाशचन्द्र सोनी द्वारा मुखबीर की सूचना पर उतरवाड़ा थाना बड़ीसादड़ी निवासी पूरण पुत्र उदयलाल जोशी के कब्जेशुदा बाड़े की तलाशी नियमानुसार लेने पर बाड़े मे बने टीन शेड के कमरे की नियमानुसार तलाशी मे चार प्लास्टिक के कट्टो मे 66 किलो 900 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर पूरण जोशी को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
पूरण जोशी से अवैध अफीम डोडाचूरा के सम्बन्ध मे पूछताछ मे गांव के पुष्कर पुत्र भैरूलाल जोशी के साथ मे धन्धा करना बताया जिसकी तलाश करने पर नही मिला। उक्त अफीम डोडाचूरा आगे बेचने की तैयारी में था समय रहते पुलिस ने धर दबोच लिया गया। मामले में अवैध अफीम डोडाचूरा खरीदने व बेचने के सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है।
कोनस्टेबल लक्ष्मीनारायण व घमण्डाराम का उक्त कार्यवाही में विशेष योगदान रहा।