वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।रक्तदान महादान रक्त ही एक ऐसा जीवनद्रव्य है जिससे किसी मरते हुए मरीज का जीवन बचाया जा सकता हैं।
टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ संस्था एवं कोटड़ी कला क्षेत्र के युवाओं द्वारा ब्लड बैंक में चल रही भारी खून की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी कलां में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर में आस पास के क्षेत्र के युवाओं ने शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला जिसमे 85 युवाओं ने खुशी खुशी अपना रक्त रोगियों के नाम दान किया।
शिविर में नारी शक्ति माया सेन ने भी अपना रक्तदान किया।
रक्तदान करने वाले युवाओं ने शिविर में काफी उत्साह दिखाया और संकल्प लिया कि जब जब भी किसी अनजान रोगी को रक्त की आवश्यकता होगी हम सदैव रक्तदान करने को तैयार रहेंगे क्योंकि रक्त किसी मशीन से तैयार नही किया जा सकता रक्त का कोई अन्य विकल्प भी नही है यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम नियमित हर 3 माह में रक्तदान करें और इंसानियत का परिचय देंवें।