Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर/बौंली-रक्तदान शिविर में 109 लोगों ने किया रक्तदान।

वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


बौंली।भारत विकास परिषद शाखा बौंली के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चतुर्थ रक्तदान शिविर का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया। चेयरमैन कमलेश जोशी, एसडीएम बद्रीनारायण मीणा,पूर्व सरपंच राजेश गोयल, पूर्व सरपंच रामकिशन गुर्जर सहित कई गणमान्यों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल से आई डॉ विशाल मंगल की टीम द्वारा रक्त संकलन किया गया।विशेषज्ञ टीम द्वारा कुल पंजीकृत 140 रक्त दाताओं में से 109 लोगों का रक्त संकलित किया गया।

रक्तदान शिविर के प्रकल्प प्रभारी पुष्पेंद्र पांडे ने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 109 यूनिट ब्लड स्टोरेज किया गया है। शिविर के दौरान एसडीएम बद्रीनारायण मीणा ने भी रक्तदान किया। वहीं राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर, स्टॉपगण आदि ने भी रक्तदान में भागीदारी निभाई।छात्रसंघ अध्यक्ष दिलखुश मीणा ने भी टीम के साथ रक्तदान किया।वहीं टैगोर शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं में भी रक्तदान को लेकर उत्साह दिखा। भारत विकास परिषद के सदस्यों व महिला सदस्यों ने भी रक्तदान किया।कार्यक्रम के दौरान रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी ओम प्रकाश जोशी,मंजूर आलम शिर्वानी, राधामोहन शर्मा, कैलाश मेट सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।अतिथियों व गणमान्य लोगों द्वारा रक्त दाताओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम समारोह को एसडीएम बद्रीनारायण मीना, चेयरमैन कमलेश देवी जोशी, पूर्व सरपंच राजेश गोयल व पूर्व सरपंच एडवोकेट रामकिशन गुर्जर ने संबोधित किया।

लगातार 4 वर्षों से आयोजित रक्तदान शिविर में प्रतिवर्ष 100 यूनिट से अधिक रक्त संकलन पर शाखा अध्यक्ष गोविंद बुंदेला व शाखा सदस्यों ने स्थानीय लोगों का आभार जताया।वक्ताओं ने रक्तदान को परोपकार का पर्याय बताते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी रक्तदान की सकारात्मकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कवि आशीष मित्तल ने किया। इस दौरान महिला प्रमुख ज्योति सोयल,शाखा सदस्य बनवारी गोयल,आशीष राजौरा, मनीष जैन,कैलाश गोयल, दिवाकर गौतम,बुद्धि प्रकाश सैनी, नरेश गोयल,दीपक मंगल, आशुतोष गोयल, संजय अग्रवाल, सीपी गुर्जर,शक्ति सिंह सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Don`t copy text!