Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-राज्य स्तरीय गाइड प्रशिक्षण 16 फरवरी से।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 20-21 की पालना में राज्य स्तरीय एवं स्थानीय गाइडों के चयन एवं परीक्षण कार्यक्रम के तहत 21 अगस्त को हुई लिखित परीक्षा के आयोजन के उपरांत प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
उपनिदेशक क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय उदयपुर ने बताया कि राज्य स्तरीय गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम में पर्यटन कार्यालय से संबंधित जिले उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, पर्यटन कार्यालय माउंट आबू से संबंधित जिले सिरोही व जालौर, पर्यटन कार्यालय चित्तौड़गढ़ से संबंधित जिले चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़ के कुल चयनित 107 अभ्यर्थी विषय विशेषज्ञों से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 फरवरी से जवाहर जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 11, हिरण मगरी, उदयपुर में प्रारंभ किया जा रहा है। प्रशिक्षण की अवधि 10 दिन की होगी जो 25 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षण समय प्रातः 9.30 से सायं 4.30 बजे का रहेगा।

Don`t copy text!