राज्यमंत्री जाड़ावत की अनुशंसा पर डीएमएफटी फंड से 17 खेल स्टेडियम के लिए 8 करोड़ 50 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चितौड़गढ़।विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर अध्यक्ष डीएमएफटी चित्तौड़गढ़ एवं जिला कलेक्टर द्वारा विधानसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में 17 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 50 लाख की लागत के खेल स्टेडियम की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की खेल स्टेडियम पर 8 करोड़ 50 लाख की राशि खर्च होगी।
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न ग्राम पंचायतों में आधारभूत सुविधाओं का अभाव है जिसके लिए स्थानीय सरपंचगणों ने राज्यमंत्री से अपने अपने क्षेत्रों में खेल स्टेडियम स्वीकृति कराने का आग्रह किया था जिस पर डीएमएफटी मद से करवाए जाने हेतु गर्वनिंग काउंसिल की बैठक दिनांक 19 मई 2022 को राज्यमंत्री ने प्रस्ताव सौंपे उनके द्वारा दिए गए प्रस्ताव का अनुमोदन प्रदान कर दिनांक 29 जनवरी 23 को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई।
इस क्रम में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहनवा, सोनगर, गिलुंड, धीरजी का खेड़ा, बड़ोदिया, सादी, धनेतकला, पाल, घोसूंडी, नेतावलगढ़ पाछली, तुम्बडिया, नारेला, जालमपुरा, केलझर, सतपुड़ा, ओछड़ी, रोलाहेडा में खेल स्टेडियम की स्वीकृतिया जारी होने पर स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधिगण ने राज्यमंत्री का आभार जताया है।