Invalid slider ID or alias.

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने कलेक्ट्रेट में ली अधिकारियों की बैठक।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने आज कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली एवं स्वच्छ कारों को दी जा रही योजनाओं के लाभ की समीक्षा की। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को विभिन्न जनहितकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप समाज के गरीब पिछड़े वर्गों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए जनहितकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने शिक्षा, बैंक, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों में स्थाई एवं अस्थाई पदों पर स्वच्छ कारों की नियुक्ति की समीक्षा की और विभागीय अधिकारियों से उनके लिए न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई विकास की प्रथम कड़ी है और स्वच्छ कार वर्ग सच्चे मन से सेवा करने वाला वर्ग है इसलिए उन्हें भी सभी योजनाओं का लाभ आवश्यक रूप से मिलना चाहिए। स्वच्छ कार वर्ग अभी समाज में बहुत पिछड़ा हुआ है उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना होगा।
जैदिया ने कहा कि कोरोना काल में सफाई कर्मियों ने जान पर खेल कर सेवा की जो उल्लेखनीय है। सफाई अनिवार्य सेवा है इसलिए उन्हें स्थाई रोजगार देना होगा। उन्होंने सफाई कर्मचारी वित्त विकास निगम से लाभान्वितों के संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से
विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने विभाग से कहा कि वे सफाई कर्मचारियों के स्वरोजगार, उद्योग धंधे एवं अन्य सेवाओं के लिए 4 जनवरी को चित्तौड़गढ़ में शिविर लगाए। उन्होंने बैठक में सफाई कर्मचारियों को ऑनलाइन आवेदन लेकर लाभान्वित करने के निर्देश भी दिए।
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित से कहा कि वे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों के लिए अलग से सामुदायिक भवन का निर्माण करें, ताकि वह शादी समारोह सहित विभिन्न सार्वजनिक कार्य भवन में कर सके। इस संबंध में मनरेगा के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
प्रारंभ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विकास खटीक ने उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के भुगतान, पालनहार योजना, कन्यादान योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, चित्तौड़गढ़ उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक, जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राजेंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!