राज्यमंत्री जाड़ावत के नेतृत्व में गांवो में बह रही विकास की गंगा जालमपुरा पंचायत में किए 6 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण किए
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।ग्राम पंचायत जालमपूरा में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाडावत के मुख्य आतिथ्य व संदीप शर्मा सभापति नगर परिषद चित्तौड़गढ़ की अध्यक्षता में त्रिलोक चंद जाट ग्रामीण ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष, रामलाल जाट पूर्व पीसीसी सदस्य, लीला बाई जाट पंचायत समिति सदस्य, गीता बाई जाट सरपंच ग्राम पंचायत जालमपुरा, ऋतुराज सिंह शक्तावत ओछड़ी, रघुनाथ सिंह शक्तावत खोर, दलपत सिंह शक्तावत खोर, चरण सिंह जाट, मोहनलाल जाट खोर,रामस्वरूप जाट के विशिष्ठ आतिथ्य में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत पेयजल जालमपुरा का उद्घाटन, उपस्वास्थ्य केन्द्र बिलोदा का शुभारंभ, उप स्वास्थ्य केंद्र जालमपूरा में वेलनेस सेंटर का उद्घाटन, नगर विकास न्यास द्वारा निर्मित सड़क जालमपुरा से सेमलिया का उद्घाटन, नगर विकास न्यास द्वारा मेघवाल मोहल्ला से चावुंडा माता मन्दिर तक सीसी रोड का उद्घाटन, नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत सीसी सड़क मुख्य सड़क से रैगर मौहल्ला तक का शिलान्यास, नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत सीसी सड़क मुख्य सड़क से श्यामलाल सेन के मकान तक का शिलान्यास, नगर विकास न्यास द्वारा समुदायिक भवन जालमपुरा का उद्घाटन, नगर विकास न्यास द्वारा निर्मित महिलास्नानागार का उद्घाटन, जालमपुरा खोर सड़क का उद्घाटन, बिलोदा से फलासिया सड़क का उद्घाटन, राउमावि बिलोदा में डीएमएफटी से अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण का शिलान्यास, उपस्वास्थ्य केंद्र मीणा का कंथारिया का उद्घाटन संपन्न हुआ।
राज्यमंत्री ने कहा कि इस ग्राम पंचायत में चंबल नदी से पेयजल योजना जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पीडब्ल्यूडी डीएमएफटी यूआईटी द्वारा 17 करोड़ के कार्य इस ग्राम पंचायत के विकास कार्य अब तक इस ग्राम पंचायत में स्वीकृत हुए है, बीपीएल आवास योजना में 23 मकान से लाभान्वित,राज्य मद से पेंशन योजना में 767 लाभान्वित, केंद्र योजना में 53 लाभान्वित, सहकारी बैंक से 142 लाभान्वितो को 1 करोड़ 14 लाख 56 हजार के कर्ज माफ हुए है, कृषि उपभोक्ताओ के 234 लाभान्वित के 4 लाख 67 हजार रुपए माफ हुए है, घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के 928 लाभान्वित के 9 लाख 37 हजार रूपए के बिल माफ हुए है।
उन्होंने कहा है की राज्य सरकार ने निःशुल्क इलाज हो या जांच की सुविधा, लाखों लोगों को इसका फायदा मिल रहा है. लाखों रुपए के निःशुल्क ऑपरेशन हो रहे हैं. 4 साल में विधानसभा क्षेत्र में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए. इनमें गांव के बच्चे भी पढ़ रहे हैं. स्कूलों में प्रवेश के लिए लॉटरी निकाली जाती है। उन्होंने कहा कि आने वाले एक साल में प्रदेश सरकार की तरफ से हर वर्ग को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा शानदार बजट आने वाला है जिससे रोजगार के नए अवसर भी प्रदेश में मिलेगे भाजपा विधायक पर हमला बोलते हुए कहा है की वो जगह जगह कहते है की मेरी अभी नहीं चल रही है और यह सही बात भी है की उनकी कही पर कुछ नही चल रही है और आगे भी में कही पर गलत काम में उनकी चलने भी नही दूंगा।
नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा है कि चित्तौड़गढ़ का विकास राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने ही करवाया है किस कार्य से जनता को क्या फायदा होगा ये सब इनके विजन में है जबकि भाजपा विधायक ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए लगाकर सब्जी मंडी के ऊपर एक मंजिल और बना दी आज 7 साल हो गए वो जगह खाली पड़ी है एक वो विकास होता है और एक यह विकास होता है की हमारे क्षेत्र की क्या आवश्यकता है किस पंचायत में क्या योजना लानी है क्या कार्य करवाने है यह सब राज्यमंत्री के कंप्यूटर डाटा में फीड रहते है जो विकास कार्य इन 4 सालो में हुए है जिससे अब तक विकास कार्यों के सभी रिकार्ड टूट गए गए है उन्होंने भाजपा विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि उनमें “मै” भावना है जबकि विकास कार्य “हम” से होता है “में” से रावण का भी नाश हो गया था।
नवरतन जीनगर ने बताया की शिलान्यास कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य लीलाबाई जाट, सरपंच गीताबाई जाट, पूर्व सरपंच रामलाल जाट, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शांतिलाल डांगी, सरपंच प्रतिनिधि चरण सिंह जाट, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि लेहरुलाल जाट, अरनिया पंथ सरपंच प्रतिनिधि कालूलाल जाट सेमलपुरा, प्रतिनिधि देवीलाल धाकड़, उप सरपंच संगीता नाथ, वार्ड पंच नंद किशोर वैष्णव, भेरू लाल सालवी कंचन बाई बंटू सिंह दयाल सिंह सोनू सालवी शंकर लाल जाट पूर्व पंचायत समिति सदस्य गंगाराम मीणा बालू लाला भील बिसना बाई मीणा किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रामस्वरूप जाट, लालसिंह जाट, रामेश्वर लाल जाट, रमेश मीणा, गणेश मीणा, देवेंद्र सिंह खोर, राम सिंह जाट, चरण सिंह जालमपुरा, मांगीलाल सालवी, दिनेश सालवी, दाडम चंद नायक, सीताराम सालवी, गोपाल रैगर, ओमप्रकाश सालवी सहित हजारों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।