वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने डीएमएफटी फण्ड से स्वीकृत निर्माण कार्यो की कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत द्वारा झुठी वाहवाही लेने की बात कही है।
विधायक आक्या ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की उनके द्वारा गत 9 नवम्बर को जिला कलक्टर से भेटकर उन्हें डीएमएफटी फण्ड से विभिन्न विकास कार्य स्वीकृत कराने बाबत पत्र प्रेषित किया था। जिसकी उसी दिवस को विज्ञप्ति भी जारी की गई थी। जिसका 10 नवम्बर के विभिन्न समाचार पत्रो में प्रकाशन हुआ था। उनके द्वारा प्रेषित विभिन्न विकास कार्यो के साथ विधानसभा क्षैत्र में विभिन्न सड़क निर्माण कार्यो के प्रस्ताव भी शामील थे। 26 नवम्बर को डीएमएफटी फण्ड से जारी प्रशासनिक स्वीकृति आदेश में उनकी अनुशंसा पर सिरोड़ी से बड़ोदिया 3 किमी नवीन सड़क निर्माण, पाटनिया से केसरपुरा 2 किमी नवीन सड़क निर्माण, पालेर से पालेर की झोपड़ी तक 2 किमी नवीन सड़क निर्माण, शिवगढ़-चंद्रपुरा-नेतावल महाराज 3 किमी नवीन सड़क निर्माण, पाल-सादी मुख्य सड़क से गोदी गांव तक 0.70 किमी सड़क निर्माण, कश्मोर मुख्य सड़क से बरदी सिंह जी का खेड़ा तक 2 किमी सड़क निर्माण व कन्नौज से भीलगटटी तक 2 किमी लम्बाई की सड़क निर्माण कार्यो की स्वीकृति जारी की गई है।
दिनांक 29 नवम्बर के विभिन्न समाचार पत्रो में कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने झुठी वाहवाही लेने के उददेश्य से चित्तौडगढ़ विधानसभा क्षैत्र में डीएमएफटी फण्ड से 12 करोड़ की लागत से स्वीकृत सड़को को स्वयं की अनुशंसा से होना बताते हुए विज्ञप्ति जारी की है जो की थोथी राजनीति करना बताता है।