बड़ा बालाजी मंदिर के पास राजगढ़ रोड पर 4.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, स्मैक बेचने वाला भी गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। बेगू थाना पुलिस ने 4.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं उक्त स्मैक बेचने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। स्मैक बेचने वाला आरोपी आदतन अपराधी व थाने का हिस्ट्रीशीटर होकर उसके खिलाफ कुल 32 प्रकरण दर्ज है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी भगवानलाल के नेतृत्व में थाने के जाब्ता द्वारा गश्त के दौरान बड़ा बालाजी मंदिर के पास राजगढ़ रोड पर दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर उनकी नियमानुसार तलाशी लेने पर आरोपी पुलिस चौकी के पास, डोरार्ई रोड बेगू निवासी 26 वर्षीय तेज कुमार उर्फ कालू पुत्र बंशीलाल खटीक के पास से 2.500 ग्राम अवैध स्मैक तथा तंबोली चौक मेहर मोहल्ला बेगू निवासी 26 वर्षीय वासुदेव उर्फ बंटी पुत्र हेमराज मैहर के पास से 2 ग्राम अवैध स्मैक जप्त कर दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। वहीं उक्त स्मैक को बेचने वाले आरोपी पुलिस चौकी के पास डोराई रोड बेगू निवासी रणजीत पुत्र बंशीलाल खटीक को भी गिरफ्तार किया है। उक्त अवैध स्मैक को बेचने वाला आरोपी रणजीत थाना बेगू का आदतन अपराधी होकर हिस्ट्रीशीटर भी है एवं इसके खिलाफ अब तक कुल 32 आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।