राज्यमंत्री जाड़ावत बोले मेरे पास चित्तौड़ विधायक के कच्चे चिट्टे की फाइल पड़ी है, जितनी उनकी उम्र उससे ज्यादा मेरा राजनीतिक अनुभव है।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जहा चुनाव निकट आ रहे है वही चित्तौड़गढ़ की राजनीती भी पूरी तरह से गरमाई हुई है, ओर आरोप प्रत्यारोप के दौर भी जारी है।
राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के प्रतापनगर स्थित आवास पर हुई प्रेस वार्ता में हाल ही में स्थानीय चित्तौड़गढ़ विधायक द्वारा लगाए आरोपों के पत्रकार के सवाल पर राज्यमंत्री जाड़ावत ने एक फाइल मीडिया को बताते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़ विधायक के कच्चे चिट्ठो की फाइल लेकर बैठा हूँ, उन्होंने कहा कि हालांकि में नही चाहता कि किसी की दीपावली खराब हो इसलिए अभी दीपावली पर आप लोग ऐसा कुछ मत छापना लेकिन जितनी विधायक की उम्र है उससे ज्यादा मेरा राजनीतिक अनुभव है, राज्यमंत्री जाड़ावत बोले हम विकास पर ध्यान देते है उनकी तरह छोटी सोच नही रखते है, उन्होंने ये तक भी कहा कि जाड़ावत के ऊपर जीवन में एक भी केस दर्ज नही है आप रिकॉर्ड उठाकर देख सकते है और जिनके ऊपर गंभीर मामले दर्ज है उन्हें पद पर रहने के बजाय विधानसभा से इस्तीफ़ा देना चाइए।
इस दौरान एक पत्रकार द्वारा विधायक द्वारा कही गई बात समय आने पर देखेंगे के सवाल के जवाब में राज्यमंत्री जाड़ावत ने चुटकी लेते हुए कहा कि तेरे मेरे शीशे के घर मैं भी सोचु तू भी सोच, हम दोनों के हाथ मे पत्थर मैं भी सोचु तू भी सोच।
उन्होंने ये भी कहा कि चित्तौड़गढ़ में सबसे बड़ा तोहफा मेडिकल कॉलेज भी हमारी गहलोत सरकार की देन है लेकिन स्थानीय विधायक ऐसे ही उनके पास ओर कोई गिनाने के लिए काम नही तो इसका श्रय ले रहे है।