वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत के मुख्य आतिथ्य में शहर कांग्रेस एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी विधानसभा क्षेत्र चितौड़गढ़ के सक्रिय कांग्रेसजनो एवं जनप्रतिनिधियों आवश्यक बैठक आज श्रीनाथ वाटिका में आयोजित हुई।
आयोजित बैठक में चित्तौड़गढ़ में मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा, जीएसएस चुनाव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष निर्वाचित सदस्य का सम्मान समारोह संगठनात्मक मुद्दे पर चर्चा एवं कार्यकर्ताओं का दीपावली मिलन समारोह इस बैठक का मुख्य एजेंडा रहा। दिनांक 16 अक्टूबर रविवार को प्रातः 11:00 श्रीनाथ वाटिका में जीएसएस के निर्वाचित प्रतिनिधियों तथा कार्यकर्ताओं का दीपावली मिलन समारोह आयोजित होगा।
राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई इस बैठक में कार्यकर्त्ताओ को संबोधित करते हुए कहा है की राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत के आगामी दिनों में संभावित चित्तौड़गढ़ की यात्रा को देखते हुए उनके चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्य को लेकर उनका आभार एवं अभिनंदन रखने के संदर्भ में राज्य मंत्री ने कहां है कि पूर्व में विधानसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ पधारने पर आदरणीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब के सामने हमने कहा है की आप द्वारा पूर्व में घोषित मेडिकल कॉलेज को सरकार बदलने के बाद तत्कालिन चिकित्सा मंत्री चूरू ले गए चित्तौड़गढ़ को मेडिकल कॉलेज देने का लक्ष्य रखा था जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि राजस्थान में सरकार आते ही चित्तौड़गढ़ को मेडिकल कॉलेज मिलेगा उसके पश्चात मेरे द्वारा चुनाव हारने के बाद भी चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र को मेडिकल कॉलेज के रूप में अपने बजट में शामिल करते हुए 135 करोड़ रुपए स्वीकृत कर जमीन आवंटित की जिस पर पर एक शानदार मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हुआ यह एक शानदार तोहफा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया जिसके लिए हमारा फर्ज बनता है कि हम उनका आत्मीय अभिनंदन करें चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में चंबल पानी की योजना जिससे आगामी 50 साल तक पानी की किल्लत दूर होगी ऐसी महत्वपूर्ण योजना जो राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हमें दी है जिसके जल्द ही टेंडर लगने वाले हैं चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के घर घर में पीने का पानी पहुंचेगा सावा में आईटीआई बस्सी में कन्या कॉलेज कृषि कॉलेज बीएससी नर्सिंग कॉलेज मुख्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा को दिए हैं।
कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदड़ा पीसीसी सदस्य प्रमोद सिसोदिया सरपंच जनक सिंह पूर्व प्रधान भंवर लाल धाकड़ उपसभापति कैलाश पंवार पार्षद सुमंत सुवालका बालमुकुंद मालीवाल रणजीत लोठ कमल गुर्जर आजाद पालीवाल महेंद्र शर्मा कविश शर्मा विजय चौहान संदीप सिंह शम्मी शैलेंद्र सिंह बार सावन श्रीमाली कन्हैया लाल माली राम गोपाल लोहार टिंकू धमानी अशोक वैष्णव देवराज साहू विजय चौधरी सुशील जटिया राजेश सरगरा दिनेश सोनी गौरीलाल गुर्जर रघुवीर सिंह पूर्व पीसीसी रामलाल जाट शैतान सिंह भरत शर्मा विक्रम जाट गोपाल कुमावत विजय सिंह शंभू लाल प्रजापत नवरतन जीनगर महेश काकानी रतन जाट रिजवान अशरफी संजय रैगर विष्णु मेघवाल प्रकाश खटीक शांतिलाल डांगी देवीलाल धाकड़ इम्तियाज हुसैन जमील अहमद संदीप पुरोहित नीरज शर्मा रतन लाल नासिर हुसैन मीणा शंभू शर्मा ओमप्रकाश काबरा सुनील जाट दीनदयाल जाट चरण सिंह मदन जाट शांति लाल डांगी कालू अहीर विष्णु मेघवाल वीपी सिंह नरधारी मनीष सेन पिंटू विजयवर्गीय मनीष चावला सत्यनारायण ओझा अकरम सावा अनीस शेख कैलाश भूतड़ा जमनालाल सेन शहादत हुसैन घनश्याम जयसवाल जगन्नाथ मेघवाल अरुण नायक खुमेंद्र गुर्जर राजू सोमानी शोरभ कोठरी बंटी मूंदड़ा सहित सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।