वीरधरा न्यूज़।सोनियाना@ श्री कालू सेन।
सोनियाना। क्षेत्र के भीलों की झोपड़ियां में पैंथर की हलचल,गाय को बनाया शिकार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
प्राप्त जानकारी अनुसार कपासन उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुरपुर के राजस्व गांव सुरपुरी के मजरा भीलों की झोपड़ियां में शनिवार सुबह ज्वार की फसल के बीच एक गाय मृत पाई गई। जहां गाय के गर्दन व पीठ पर पैंथर के पंजे के निशान देखे गए जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया।
भीलो की झोपड़ीयां निवासी किशन लाल पिता नाथू रेगर ने बताया कि वह अपने ही खेत पर शनिवार सुबह रखवाली करने गया था जहां खेत के बीच एक गाय मरी हुई मिली, गाय की गर्दन पर पैंथर के पंजे के निशान मिले वही गाय की पीठ पर बड़ा घाव देखा गया। क्षेत्र में पैंथर की हलचल को लेकर सूचना पर वन विभाग भदेसर व कपासन की टीम मौके पर पहुंची है वन विभाग की टीम सदस्य शैतान सिंह नानालाल व ललित कुमार द्वारा घटनास्थल का मुआयना कर क्षेत्र में पैंथर की हलचल होने की पुष्टि की है जिस पर जिला मुख्यालय पर सूचना देकर विशेष टीम व पिंजरे की व्यवस्था हेतु कहा गया है।
इधर ग्रामीण बाबूलाल मुरलिया ने बताया कि दोपहर बाद 4:30 बजे पैंथर को मृत गाय की तरफ आते देखा जो ग्रामीणों का हो-हल्ला सुनकर पैंथर मुरलिया नर्सरी की तरफ भाग निकला है। सूचना पर भदेसर पूर्व प्रधान गोविंद सिंह नरधारी, सुरपुर ग्राम विकास अधिकारी रामेश्वरलाल जाट, सरपंच प्रतिनिधि भवानी शंकर जाट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे हैं।