चित्तोड़गढ़-जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग लेकर चित्तौड़गढ़ से 5 सितंबर को रवाना हुआ पैदल यात्री जयपाल जयपुर पंहुचा।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तोड़गढ़। कलेक्ट्रेट से 5 सितंबर को हाथ में तिरंगा लेकर दिल्ली के लिए छः सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा पर रवाना हुआ पैदल यात्री रिठौला निवासी जयपाल ओड़ जयपुर पंहुचा।
जयपुर में विश्वप्रसिद्ध पण्डित एवं ज्योतिर्विद गणेश महाराज ने जयपाल का स्वागत किया और जयपाल को जयपुर से कुछ दुरी तक साथ पैदल चलकर विदाई भी देंगे।
गणेश महाराज केंद्रिय मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़े नेताओं राजघरानों को भी अपना भविष्य बता चुके हैं।
जयपाल ओड़ के लिए आम आदमी पार्टी चित्तौड़गढ़ के जिला कोर्डिनेटर अभियंता अनिल सुखवाल ने जयपुर के पंडित गणेश महाराज से जनसंख्या नियंत्रण कानून यात्रा को सफल बनाने के लिए जयपाल को आशिर्वाद प्रदान करने का अनुरोध किया था जिस पर महाराज ने जयपाल का जयपुर पहुंचने पर उसका स्वागत करने और जयपुर से आगे कुछ दुरी तक साथ पैदल चलकर विदाई देने का आश्वासन दिया।