वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़।श्री रामभक्त हनुमान चालीसा मण्डल के अशोक चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू समाज की जागृति के लिए मण्डल के सदस्यों द्वारा शहर के विभिन्न मंदिरों में श्री हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा है।
मंगलवार को पंचवटी क्षेत्र के बीज गोदाम के पास स्थित महादेव मंदिर और बोजुन्दा बजरंग बली के मंदिर सहित विभिन्न स्थानों पर श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया।
पंचवटी क्षेत्र के बीज गोदाम के पास स्थित महादेव मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ करते समय श्री राम रामायण मण्डल के भजन गायक सुरेश जोशी, दिनेश साहू, विजय कुमार, नीलेश पालीवाल, राजेश खटीक, राजेश राव के साथ किशोर धनवानी, शंकर बंजारा, राकेश बंजारा, दुर्गाशंकर, रमेश, कपिल, राजू ओड, किशन ओड, पंकज खटीक, पार्षद प्रतिनिधि राजू खटीक, दीपक लोहार, राज चौहान, अशोक भोई, कन्हैया लाल भोई, रमेश भील, बाबू बुनकर, अशोक जोनवाल, जगदीश चौहान सहित कई क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
तो वहीं बोजुन्दा स्थित बजरंग बली के मंदिर में गोपाल खण्डेलवाल, रतन गुर्जर, अमरसिंह, जमनालाल गुर्जर, प्रकाश गुर्जर, किशन काका गुर्जर, भंवर गुर्जर, जीतमल गुर्जर, रमेश गुर्जर, राहुल शर्मा, राजू गुर्जर, सहित कई भक्तों ने बजरंग बली का स्मरण किया।
झलझुलनी एकादशी की व्यस्तता होते हुए भी बड़ी संख्या में बच्चों, माताओं, बहनों ने भी भजनों का आनंद लेते हुए बजरंग बली का स्मरण किया।