वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@ श्री महेंद्र धाकड़।
चित्तोड़गढ़।टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में हर रोज सेवाएं दी जा रही है इसी के साथ जारी मुहिम जन्मदिन या पुण्यतिथि पर रक्तदान अभियान के तहत मंडावरी निवासी गर्वित शर्मा ने अपने स्वर्गीय पिता राजेश शर्मा की द्वितीय पुण्य तिथि पर रक्तदान कर श्रद्धांजलि देने का संकल्प लेकर जिला ब्लड बैंक चित्तौड़गढ़ पहुंचे जहां स्वर्गीय राजेश के पुत्र गर्वित व जिजा आशीष भट्ट ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी
पुत्र गर्वित शर्मा ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व मेरे पिता राजेश शर्मा की कोरोना संक्रमण के कारण उदयपुर चिकित्सालय में मृत्यु हो गयी थी गत वर्ष भी रक्तदान करने को तैयार था लेकिन मेरी उम्र 17 वर्ष ही थी अब में 18 वर्ष का हो चुका हूं में जीवनभर रक्तदान कर लोगो का जीवन बचाऊंगा।
स्व राजेश की पत्नी सुमित्रा,बहन पुलिस कॉन्स्टेबल माया,पुत्री मोनिका भी रक्तदान करने पहुंची लेकिन शारिरिक दक्षताओं में फिट नही होने के कारण रक्तदान नही कर सकी
पूरे परिवार ने टीम जीवनदाता के अभियान से प्रेरित होकर हर वर्ष रक्तदान करने का संकल्प लिया व साथ ही समाज से अनुरोध किया कि इस तरह किसी अनजान का जीवन बचाने के लिए हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जैसा पुनीत कार्य करना चाहिए ताकि ब्लड बैंक में रक्त की कभी कमी नही रहें। और हर जरूरतमंद मरीज को समय पर रक्त मिल सकें।