वीरधरा न्यूज़।सोनियाना@ श्री कालु सेन।
सोनियाना।कंथारिया ग्राम पंचायत क्षेत्र के दोतडी पुराने गांव में सोमवार को तेजा दशमी की अवसर पर दशम का का उद्यापन किया गया। इस अवसर पर गांव में कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में डीजे की धुन पर महिलाएं नाचती गाती हुई भगवान के जयकारे लगा रहे थे। उद्यापन करने वाली महिलाओं ने कलश लिये गांव में शोभायात्रा निकाली गई गांव की चारभुजा नाथ के मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई जो पूरे गांव में शोभायात्रा होते हुए तेजा जी के स्थान पर जाकर सम्पन्न हुई।उसके बाद हवन यज्ञ किया गया पूर्णाहुति दी गई पंडित राम प्रसाद दाधीच सोनियाणा ने हवन यज्ञ करवाया एवं कलश की पूजन करके कलश यात्रा निकाली गई हवन यज्ञ खत्म होने के बाद में पूर्णाहुति दी गई एवं उसके बाद में प्रसाद वितरण किया गया एवं भोजन प्रसादी का भी आयोजन रखा गया यह आयोजन समस्त ग्राम वासियों द्वारा आयोजित था महेंद्र कुमार गुर्जर ने बताया कि महिलाएं वर्ष भर तक दशम का व्रत किया गया व्रत करने के बाद में आज तेजा दशमी के अवसर पर इस का उद्यापन किया गया।