Invalid slider ID or alias.

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन, शिक्षकों का सम्मान राष्ट्र का सम्मान – राज्यमंत्री जाड़ावत।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।


चित्तौडगढ़। शिक्षक दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक समारोह को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक है। शिक्षकों का सम्मान राष्ट्र का सम्मान है। वर्तमान परिदृश्य में विद्यार्थियो में संस्कार निर्माण की आवश्यकता की महत्ता को रेखांकित करते हुए मंत्री जाडावत ने कहा कि भगवान राम के मर्यादा पुरूषोत्तम बनने में गुरु वशिष्ठ, श्री कृष्ण के योगीराज बनाने में गुरु संदीपन तथा पांडवों को प्रतिष्ठित करने में द्रोणाचार्य के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
राज्यमंत्री जाडावत ने राज्य सरकार की शिक्षा योजनाओं को शिक्षकों के हित में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शिक्षा के प्रति दूरदृष्टि सोच से राजस्थान के शिक्षा जगत में आमूलचुल परिवर्तन आया है। राज्यमंत्री जाड़ावत ने सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए सकारात्मक प्रयासों को निरन्तर गतिशील रखने का आह्वान किया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने सम्मानित शिक्षकों के प्रयासों को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि शास्त्रों में भी सबसे उच्च स्थान गुरु को दिया गया है, क्योंकि गुरु ही विद्यार्थी को परख सकता है। सभापति ने शिक्षक सम्मान समारोह को अधिकाधिक शिक्षकों की भागीदारी के साथ भव्य रूप में आयोजित करने का सुझाव दिया ताकि समाज को सकारात्मक संदेश दिया जा सके।
इस मौके पर जिला स्तर पर राउमावि सतपुड़ा के व्याख्याता विकास कुमार अग्रवाल, राउप्रावि के गोपाल लाल बैरवा और राप्रावि की पूजा पाराशर तथा ब्लॉक स्तर के लिए पूजा सोनी, गौरीशंकर एवं सूर्यप्रकाश गर्ग को शॉल, माला एवं उपरणा पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
समारोह को को सीडीईओ समग्र शिक्षा प्रमोद कुमार दशोरा, डीईओ माध्यमिक मुख्यालय कल्पना शर्मा, सीबीईओ चित्तौडगढ़ जयारानी राठौड़, एसबीआई के मुख्य प्रबंधक अकरम मंसूरी एवं सम्मानित शिक्षक प्रतिनिधि के तौर पर विकास कुमार अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एसबीआई की ओर से सीडीईओ समग्र शिक्षा प्रमोद कुमार दशोरा, डीईओ माध्यमिक मुख्यालय कल्पना शर्मा, डीईओ प्रारंभिक राजेन्द्र शर्मा, सीबीईओ चित्तौडगढ़ जयारानी राठौड, प्रधानाचार्य प्रकाशचन्द्र शर्मा, शंभूलाल भट्ट एवं पीटीआई रेखा चौधरी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य डॉ कनक मल जैन एवं प्रधानाचार्य अयूब खान ने किया।
कार्यक्रम में एसीबीईओ नरेन्द्र कुमार गदिया, एपीसी योगेश अडानिया, अतिरक्त निदेशक राजराजेश्वर चौहान प्रधानाचार्य अनुराधा आर्य, ज्योति लढ्ढा, दिलीप जैन, पीटीआई पारसमल टेलर सहित शिक्षक, जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में राबाउमावि शहर की बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई।

Don`t copy text!