Invalid slider ID or alias.

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। स्वतंत्रता दिवस पर निकटवर्ती चित्तौडी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने देशभक्ति का जज्बा दिखाया।

विद्यालय संस्था प्रधान कंचन जीनगर ने ध्वजारोहण किया।

इस दौरान एराल सरपंच रविराज सिंह जाड़ावत, उप सरपंच लोकेंद्र सिंह, समाजसेवी उदयलाल जैन, समृद्धि फिल्म्स एंड टेलिविजन के डायरेक्टर सुनील जैन,एसएमसी अध्यक्ष धनराज तेली,वार्डपंच भीमा भील ने बतौर अतिथि भाग लिया। समारोह में नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी व देश प्रेम का जज्बा जगाया। रंगारंग कार्यक्रम में शक्तिराज सिंह, पंकज रावल, नन्ना रावल,आर्यन रावल ने बेटी हिंदुस्तान की गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्त्तुत किया। गुलशन बानू ने तेरी मिट्टी में मिल जावा गीत पर एकल नृत्य की प्रस्तुति दी। अप्सरा धाकड़, कुसुम रावल, डिंपल बैरवा,नेहा कुमावत ने संदेशे आते हैं और नैना रावल, राजनंदिनी राठौड़,योगिता रावल, कविता मीणा ने नन्ना मुन्ना राही हूं गीत पर देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुत किया। सलोनी रावल, सानू, सपना रावल ने बाल विवाह एक सामाजिक कुरूति पर मार्मिक नाटक का मंचन कर लोगों को जागरूक किया। समारोह में उदयलाल जैन, कमल रावल ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए पारितोषिक दिए। राष्ट्रीय पर्व पर एराल सरपंच  जाड़ावत ने विद्यालय में लैपटॉप व प्रिंटर एवं समृद्धि फिल्म्स एंड टेलिविजन के डायरेक्टर जैन ने विद्यालय को एलईडी के लिए आर्थिक सहयोग की घोषणा की। कार्यक्रम में प्रबोधक भेरूलाल रावल,अध्यापिका निर्मला सुराणा,सीमा मीणा,पूनम कुमारी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। संचालन निर्मला सुराणा ने किया। भैरूलाल रावल ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर स्वागत किया।

Don`t copy text!