चित्तौड़गढ़-मेडिकल कॉलेज संचालय की जारी हुई स्वीकृति 100 सीटों के मेडिकल कॉलेज का संचालन इसी वर्ष होगा प्रारंभ
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मेडिकल कॉलेज में इसी वर्ष से अकादमिक सैशन प्रारंभ हो जायेगा, इस हेतु 100 सीटों के लिये नये मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2022-23 के लिये प्रवेश प्रारंभ हो सकेगा।
यह जानकारी देते हुये सांसद सी.पी.जोशी ने बताया की राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के द्वारा चित्तौड़गढ़ में मेडिकल कॉलेज की 100 सीटों के लिये प्रवेश वर्ष 2022-23 में एम.बी.बी.एस. का सत्र प्रारंभ हो जायेगा। इस हेतु केन्द्र के राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में विभिन्न मानकों से संबधी परिक्षण किये तथा उन पर खरा उतरने के पश्चात इस सत्र के लिये प्रवेश की अनुमति प्रदान की हैं।
सांसद जोशी ने इस हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मान्डविया का आभार व्यक्त किया।