वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। शहर मे मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है, अज्ञात ने 1 दिन की नवजात को मारने के लिए मकान की छत पर रखे कबाड़ में फेंक दिया। शहर में सोमवार से जारी इस बरसात में नवजात कबाड़ में भीगती रही शायद विधाता ने बालिका के जीवन में जीना लिखा शायद इसीलिए बालिका बरसात में भी जीवित रही है और पड़ोस में ही रहने वाले एक मेडिकल व्यवसाई ने आवाज सुन ली और बालिका को बचा लिया। बालिका को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है जिसकी हालात गंभीर बताइ जा रही है।
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर में एक बार फिर ममता को शर्मसार करने वाले मामला सामने आया है यहाँ एक दिन की बेटी को एक दुकान के ऊपर बनी कबाड़ डालने की जगह में फेंक दिया गया।
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अनोखा हनुमान मंदिर के पास राजस्थान स्टील वाले की दुकान पर बने कबाड़ में इस बालिका को फेंका गया था दुकान संचालक दिनभर जानवर की आवाज समझ कर इसे नजरअंदाज करता रहा लेकिन अब ऊपर जाकर देखा तो कबाड़ के ढेर में मासूम रोती हुई मिली इसे उन्होंने अपनी साथी कर्मचारी के साथ निकालकर अस्पताल पहुंचाया। दुकान संचालक ने बताया कि उन्होंने उस बच्चे को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया और जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी इस पर मौके पर पुलिस पहुची, घटनाक्रम के संदर्भ में जानकारी जुटा रही है। फिलहाल 1 दिन की मासूम को महिला एवं बाल चिकित्सालय की स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में भर्ती कर लिया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है।