वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। थाना भदेसर के एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में डेढ़ वर्ष से फरार वांछित अभियुक्त को निकुम्भ थाना पुलिस द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त स्थाई वारंटी होकर करीब 10 वर्ष से वांछित है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थाना भदेसर के एनडीपीएस एक्ट के एक प्रकरण में डेढ़ वर्ष से वांछित अभियुक्त मोखमपुरा थाना भादसोड़ा निवासी 40 वर्षीय भानीराम उर्फ भवानी शंकर जाट पिता माधवलाल उर्फ माधुलाल जाट को बुधवार को निकुंभ थानाधिकारी यशवंत सोलंकी ने अपने थाने के पुलिस जाब्ते मुश्ताक खां, प्रमोद और अशोक की मदद से गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
उल्लेखनीय है कि भदेसर थाने के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में उक्त वांछित अभियुक्त विगत 10 सालों से थाना कोतवाली निंबाहेड़ा का स्थाई वारंटी होकर फरार चल रहा था, जिसे निकुंभ थानाधिकारी ने अपने पुलिस जाब्ते की मदद से गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त भानीराम जाट से भदेसर के एनडीपीएस प्रकरण में पूछताछ की जाकर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।