Invalid slider ID or alias.

स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाने की मांग कुम्भानगर में यूथ मूवमेंट के हस्ताक्षर अभियान में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। सामाजिक संगठन ‘यूथ मूवमेंट राजस्थान‘ के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना के नेतृत्व में निजी और सरकारी नौकरियों में 85 प्रतिशत स्थानीय को रोजगार देने का कानून बनाने की मांग के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान रविवार को कुम्भानगर में संपन्न हुआ।
यूथ मूवमेंट के नगर अध्यक्ष अनिल धोबी ने बताया कि रविवार को कुम्भानगर सब्जी मंडी में यूथ मूवमेंट के हस्ताक्षर अभियान में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। युवाओं के साथ ही महिलाओं और वरिष्ठजनों ने भी हस्ताक्षर कर स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग का समर्थन किया। स्थिति यह थी कि पोस्टर में जगह नही होने पर भी लोगों ने हस्ताक्षर करने का प्रयास किया।
यूथ मूवमेंट राजस्थान निजी, केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के उपक्रमों में राजस्थान के 85 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और उसमें से 50 प्रतिशत उस जिले के जहां उधोग स्थापित है, को रोजगार देने का कानून बनाने की मांग कर रहा है।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना, नगर अध्यक्ष अनिल धोबी, सुनील रघुवंशी, मुख्तार अहमद, घनश्याम सोनी, पवन अजमेरा, कृष्णा राठौड़, अजय धोबी, आदित्य गुंजेतिया, ब्रदीप्रसाद, हरीश धोबी, सत्य प्रकाश तिवारी, पुखराज, जगदीश मीणा, रोशन नायक आदी युवा मौजूद रहे।

Don`t copy text!