Invalid slider ID or alias.

सोनियाना-महंत चेतन दास महाराज का आशीर्वचन लेने पहुँचे हजारों भक्त।

 

वीरधरा न्यूज़।सोनियाना@ श्री कालु सेन।

सोनियाना। गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर समीपवर्ती मुंगाना गांव स्थित सांवलिया धाम आश्रम में हजारों श्रद्धालु नर नारियों शिष्यों एवं अनुयायियों ने बुधवार को महामंडलेश्वर एवं महंत चेतन दास महाराज की गुरु पूजा चरण वंदना कर गुरु मंत्र उपदेश के वचनामृत के साथ गुरु कंठी सूत्र प्राप्त किया।
महंत ने श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करने का आशीर्वचन प्रदान किया।
महंत चेतन दास महाराज ने श्रद्धालुओं, शिष्यों को जीवन में सत्य तप दान एवं दया का आचरण करने सहित माता पिता बड़े बुजुर्गों एवं गुरु की आज्ञा का पालन करने का उपदेश दिया।
आरंभ में चेतन दास महाराज ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आश्रम स्थित सांवलिया श्याम भगवान शिव हनुमान जी चारभुजा नाथ की चौकी की पूजा अर्चना की इसके साथ ही जगद्गुरु रामानंदाचार्य तथा अपने ब्रह्मलीन गुरु महंत बिहारी दास जी महाराज की प्रतिमा की गुरु पूजा कर आरती की इस अवसर पर सांवलिया श्याम की प्रतिमा सहित सभी देवी देवताओं की ईश्वरीय प्रतिमाओं को विशेष श्रृंगार धारण कराया गया।
इस अवसर पर आश्रम में हवन यज्ञ अभिषेक एवं विविध धार्मिक अनुष्ठान संकीर्तन किए गए इस बीच संगीत की स्वर लहरियों के साथ भजन कीर्तन एवं सत्यनारायण की कथा की गई।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रातः से ही श्रद्धालु भक्तों की गुरु पूजा का क्रम प्रारंभ हो गया जो शाम तक जनसैलाब के रूप में जारी रहा कई बार श्रद्धालु नर नारियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई समाचार लिखने तक गुरु पूजा करने वालों का तांता लगा रहा तथा कई भक्त पंक्ति में खड़े थे गुरु पूर्णिमा महोत्सव में बुधवार को पचास हजार के लगभग श्रद्धालु नर नारियों के भाग लेने का अनुमान बताया गया है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेवाड़ मालवा अंचल सहित प्रवासी गुजराती एवं महाराष्ट्र से भी धर्मगुरु से आशीर्वचन लेने आए श्रद्धालुओं ने गुरु पूजा की दोपहर तक उमस एवं तपन तथा बाद में बरसात होने के बावजूद श्रद्धालुओं का दूरदराज ग्रामीण अंचलों से आने का क्रम जारी रहा।
इस अवसर पर सांवलिया श्याम मंदिर के शिखर पर वैदिक मंत्रोचार के बीच नई ध्वज पताका चढ़ाने की रस्म कर वायु फलित से आगामी मौसम एवं मानसून का पूर्वानुमान बताया जाता है।
आश्रम के सभी मार्गो सहित उदयपुर चित्तौड़गढ़ स्टेट हाईवे पर मुंगाना गांव में वाहनों का जमावड़ा लगा रहा आश्रम के बाहर एवं अंदर पुलिस बल ने तैनात रहकर व्यवस्था को बनाए रखा वही कई श्रद्धालु भी व्यवस्था में लगे रहे।
आश्रम के दोनों सिंह द्वार से भोजनशाला पाकशाला गौशाला एवं संत निवास आदि स्थलों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा डोम पांडाल के रंगमंच पर कथा भजन कीर्तन जारी रहा इस बीच कपासन नगर के बाजारों में पूर्णिमा का मासिक अवकाश से होने से कपासन नगर वासी भी आश्रम में गुरु पूजा करने में सम्मिलित हुए गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मुंगाना गांव में मेले जैसा माहौल होकर पावन धाम हो गया आश्रम के आसपास पुष्पमाला प्रसाद पूजा सामग्री जलपान आदि की सैकड़ों अस्थाई दुकानें लगी हुई रही।

Don`t copy text!