जिले में विभिन्न बांधो के जीर्णोद्धार व मरम्मद के लिए 22 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में लम्बे समय से क्षतिग्रस्त नहरों का जीर्णोद्धार नही हो पाया था, बांध की नहरों के मरम्मत ना होने से ग्रामवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था जिस पर अध्यक्ष राजस्थान धरोहर सरंक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने स्थानीय ग्रामवासियों की मांग को देखते हुए क्षतिग्रस्त बांध व नहर की मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जल संशाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय से जयपुर प्रवास पर मिलकर प्रशासनिक व वितीय स्वीकृत करवाने हेतु प्रयासरत रहे, पिछले 3 दिवस पर दिल्ली प्रवास पर रहे राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने दिल्ली प्रवास के दौरान ही जल संसाधन मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय व अधिकारियों से चर्चा कर स्वीकृति कराने हेतु निवेदन किया जिस पर मंत्री ने प्रशासनिक व स्वीकृति आदेश जारी कर राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत की अनुसंशा पर ग्रामवासियों की लंबे समय से मांग को देखते हुए चित्तोड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की उक्त समस्या का निदान किया।
स्वीकृति आदेश जारी होने से चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों में हर्ष व्याप्त हो गया, ग्रामवासी आभार जताने राज्यमंत्री के निवास पर पहुचे ओर बधाई दी इस आदेश से आस पास के काश्तकारों व ग्रामवासियों को लाभ मिलेगा।
प्रशासनिक व वितीय स्वीकृति मिलने से जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,जल संशाधन मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय मंत्री,अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत का आभार जताया।
अमरपुरा सरपंच मुकेश धाकड़, इकाई अध्यक्ष शंभुलाल जाट, देवीलाल जाट,भोलीराम धाकड़, अध्यक्ष मोडिया बांध देवीलाल धाकड़, हजारी लाल,आजाद जाट व जनप्रतिनिधियों ने आभार व्यक्त किया।