Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-अल्पसंख्यक बालक-बालिका हॉस्टल संचालन के लिए आवेदन 30 जून तक आमंत्रित।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले में अनुदानित अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास संचालन के लिए रजिस्टर्ड एनजीओ व शिक्षण संस्थाओं से आवेदन मांगे गए है। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 30 जून है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंजूर खॉ पठान ने बताया कि आवेदन प्रस्तुत करने के साथ ही आवेदक संस्था को 30 हजार रूपये की धरोहर राशि का डीडी जमा कराना होगा। निदेशालय की ओर से अनुदानित अल्पसंख्यक छात्रावास संचालन के लिए स्वयंसेवी संस्था को स्वीकृति मिलने के बाद, यदि स्वयंसेवी संस्था छात्रावास संचालन का एमओयू नहीं करती है या संचालन नहीं करती है तो ऐसी परिस्थिति में धरोहर राशि नहीं लौटाई जाएगी।
छात्रावास संचालन संतोषजनक नहीं करने पर स्वीकृति 15 दिन का नोटिस देकर निरस्त कर दी जाएगी। इच्छुक आवेदक अनुदानित अल्पसंख्यक छात्रावास संचालित करने की आवश्यक अहर्ताओं, शर्तो व प्रक्रियाओं का विवरण व आवेदन- प्रपत्र विभागीय वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है।

Don`t copy text!