वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के ग्राम पंचायत शंभूपुरा के बामणिया मार्ग पर रोज रेलवे फाटक बार बार बन्द रहने से राहगीरों को लम्बे समय से खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा, इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सांसद सीपी जोशी से ओवरब्रिज बनाने की मांग की।
अल्प प्रवास पर शंभूपुरा बामणिया पहुँचे सांसद सीपी जोशी से जिला भाजपा मंत्री हरिसिंह जाट ओर सामरी सरपँच प्रतिनिधि कुकालाल डाँगी के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर सांसद सीपी जोशी से रेलवे फाटक बामणिया पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की, जिस पर सांसद जोशी ने आश्वस्त करते हुए रेलवे के उच्चाधिकारियों से बात करके जल्द निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया।
गौरतलब है कि यहाँ ओवरब्रिज बनने से शंभूपुरा, बामणिया, मायरा, गिलुंड, घटियावली, फाचर, उंखलिया, सरथल सहित दर्जनों गांवो को आवागमन में आसानी होगी।