वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरवन में समाज सेवा शिविर का शुभारंभ गुरुवार को सरपंच प्रतिनिधि नारायण लाल अहीर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता सेवानिवृत्त व्याख्याता गणेश लाल टेलर ने की। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए व्याख्याता कालूराम मेघवाल द्वारा बताया गया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरवन में समाज सेवा शिविर का आयोजन किया गया। पर शिविर प्रभारी कालु लाल मेघवाल व्याख्याता ने समाज सेवा शिवीर की गतिविधियों के बारे में बताते हुए उन से होने वाले लाभ परी लाभ के बारे में चर्चा कर विस्तृत जानकारी दी। शिविर के मौके पर उपस्थित अतिथियों द्वारा पक्षीयों के लिए परिंडे लगाये गए। उपस्थित सभी शिविरार्थियों ने परिंडो में हमेशा दाना पानी डालने का संकल्प लिया। इस मौके पर सेवानिवृत्त व्याख्याता गणेश लाल टेलर ने बताया कि मोरवन विद्यालय एक ऐसा विद्यालय है जहां पर शिक्षा के साथ साथ सामाजिक परिकल्पना के साथ परिपेक्ष मैं सामाजिक दायित्व के बारे में जानकारी समय समय पर दी जाती है उसी के साथ आज की जनरेशन को सामाजिक सरोकार के साथ प्रत्यक्ष परिवार जन के साथ रहकर कार्यों को मुहूर्त रूप तक पहुंचाना ही उनका कर्तव्य बोध होता है इस प्रकार बालकों को तो तक समाज से जुड़े रहने की परिकल्पना से बांधा जाता है ताकि परिवार के साथ राष्ट्रवाद सामाजिक दायित्व निभा सके। टेलर द्वारा बताया गया कि मोरवन विद्यालय में मेरी मेहनत और गांव के लगन ने विद्यालय को इस मुकाम पर पहुंचाया हर तरफ हरियाली पेड़ पौधे का सुकून दिखाई पड़ता है उनका प्रयास है इस बार विद्यालय में अनेकानेक पौधारोपण किया जाए।