वीरधरा न्यूज़।सावा@श्री नितेश कुमावत।
सावा।आचार्य प. धनश्याम शास्त्री चलदु नीमच के सानिध्य में आयोजित कलश प्रतिष्ठा समारोह में बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई जो मंशापूर्ण बालाजी मन्दिर परिसर गांव के रावला चोक से शुरू हुई जोकि कुमावत मौहल्ला, धाकड़ मोहल्ला, प्रजापत मोहल्ला, विद्यालय रोड सहित विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। तीन दिवसीय पंच कुंडीय यज्ञ हनुमत कलश प्रतिष्ठा मेडीखेडा़ में आयोजन। शोभायात्रा के दौरान ग्रामवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और जगह जगह जलपान कराया। पंच कुंडीय यज्ञ हनुमत कलश प्रतिष्ठा मेडीखेडा़ में आयोजन जहा मंत्रोच्चार के साथ हेमाद्रि मंडप प्रवेश ,देवपुजन, अधिवास, यज्ञ किया गया गुरुवार को देव पुजन, यज्ञ, अधिवास होगा। शुक्रवार को देव पुजन यज्ञ हनुमत कलश प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में दोपहर सवा बारह बजे होंगी। कार्यक्रम में पंच ब्राह्मण, पंडित तेजपाल चडोल के साथ उपस्थित रहे
इस मौके पर सुरेंद्र सिंह सिसौदिया, दशरथ सिंह सिसौदिया, प्रेम सिंह सिसौदिया, भगवान सिंह, भोपाल सिंह सिसौदिया, नेपाल सिंह सहित कुमावत समाज, धाकड़ समाज, कुम्हार समाजन सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे।