Invalid slider ID or alias.

डुंगला-15 क्विंटल 25 किलोग्राम सागवान की अवैध लकड़ी की जब्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला।थानाधिकारी सुरेश चंद्र मीणा ने बताया कि 3 मार्च को मुखबिर से सुचना मिली कि पीराना की तरफ से एक पीकअप गाड़ी आयेगी जिसमे अवैध सागवान की गीली लकड़ी के पट्टीऐ भरी हुई है।
वगैरा सुचना पर एचसी विक्रम सिंह मय जाप्ता कानि दिनेश, पवन, मुकेश मय सरकारी वाहन टवेरा मय अनुसंधान सामग्री के रवाना हो थाने के सामने पहुंच नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक पीकअप गाडी कस्बा डूंगला की तरफ से आती हुई नजर आई जिसको मन एच.सी मय जाप्ता द्वारा रूकने का ईशारा किया जिस पर पीकअप के चालक द्वारा गाडी को नाकाबंदी स्थल पर आने पर गाड़ी को धीरे किया व उसके बाद गाड़ी को एकदम भगाकर नाकाबन्दी तोडकर गरावला की तरफ गाडी को भगाने लगा, जिस पर मन एचसी मय जाप्ता द्वारा गाडी का सरकारी वाहन से पीछा कर नाकाबन्दी स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर गाडी पीकअप को रुकवाया। गाडी का चालक गाड़ी से निकलकर भागने लगा। जिसको मय जाप्ता द्वारा घेरा देकर पकड़ा ओर गाड़ी की तलाशी ली गई तो पीकअप में सागवान की गीली लकड़ी के पट्टीऐ भरी हुई पाई। जिस पर उक्त वाहन तोल कांटे से तोल करवाया तो गाड़ी में कुल 15 क्विंटल 25 किलोग्राम सागवान की लकड़ियों की पट्टीयां भरी पाई गई। जिस पर गाड़ी व अवैध सागवान की पट्टीयों को जब्त कर मुल्जिम किशनलाल पिता गोकुल पूर्बिया उम्र 42 साल निवासी पीराना थाना डूंगला को गिरफतार कर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त से उसके सहयोगियों एवं खरीददारों के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।

Don`t copy text!