वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर से प्रदत्त निर्देशानुसार ई-मित्र प्लस के अधिकाधिक उपयोग हेतु जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध शिक्षकगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं जागरूक छात्र/छात्राओं कों भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत ऐराल पर प्रशिक्षण दिया गया जिससे कि एक कड़ी के रूप में ई-मित्र प्लस का प्रचार प्रसार हो सके एवं आमजन तक ई-मित्र प्लस परियोजना का लाभ पहुंच सके। सहायक प्रोग्रामर विजय वर्मा, सूचना सहायक गौतम सोनी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण मे पेंशन वेरिफिकेशन, छात्रों हेतु ई शाला, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य ई मित्र प्लस मशीन पर उपलब्ध सेवाओ की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण मे ग्राम विकास अधिकारी शुभेन्दू भारद्वाज, अध्यापक पुष्पेन्द्र सिह एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।