वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। श्रीराम वन कुटीर आश्रम, हंडियाकोल बाराबंकी उत्तरप्रदेश में प्रतिवर्ष होने वाले विशाल निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर में भाग लेने के लिए डॉ जे.के. छापरवाल के नेतृत्व में मेडिकल टीम को जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमे पूर्व नगर पालिका चेयरमैन महेश ईनाणी, कैप्टन सुरेश ईनाणी, शंभूलाल प्रजापत, डॉ. मनीष शर्मा, ऋषि गोयल, नवरतन जीनगर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कैंप से जुड़े विदेश जीनगर ने बताया कि विगत 40 वर्षों से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हजारों की तादाद में निःशुल्क शल्य चिकित्सकों द्वारा वरिष्ठ फिजिशियन डॉ जे. के. छापरवाल के नेतृत्व में सभी प्रकार के शल्य ऑपरेशन किये जाते है, जिसमे उदयपुर से डॉक्टर की टीम व नर्सिंग स्टाफ सहित सामाजिक संगठनों के समाजसेवी इस पुनीत कार्य मे अपनी सेवा देने के लिए जाते है।
इस टीम में डॉ. विनिया पेंडसे, डॉ जे.के. छापरवाल, डॉ एस.के. सामर, डॉ.जे.एल. कुमावत, डॉ. एल.एल. सेन, डॉ शरद नलवाया, डॉ. संध्या नलवाया, डॉ एच.एस. राठौड़, डॉ. अर्चना अग्रवाल, अभिमन्यु सिंह राठौड़, डॉ निलाप अग्रवाल, डॉ अजय अग्रवाल, डॉ शिवशंकर भारद्वाज, डॉ कमला भारद्वाज, डॉ गुमान सिंह पीपाड़ा, डॉ रमेश अग्रवाल, डॉ मंजू गोयल, डॉ गुंजन शर्मा, रमेश पुरोहित, सम्पत बडाला, प्रकाश सामोता,सुरेश लाहोटी (कुरज) दिनेश शिशोदिया, सिस्टर चन्द्रकला पालीवाल, हेमन्त सन्त, गोपाल जीनगर, प्रकाश धोबी, समाज सेवी भगवती प्रसाद शर्मा, प्रकाश देवपुरा, दीपक पोद्दार, बुद्धिपकाश जी, विदेश जीनगर सहित 15 वार्ड बॉय और अन्य नर्सिंग स्टाफ अपनी निःशुल्क सेवाएं देंगे।