प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना हेतु 7 से 13 मार्च तक विशेष सप्ताह पंजीयन कार्य हेतु जिले में लगेंगे विशेष शिविर।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। भारत सरकार द्वारा असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 के अन्तर्गत श्रमिकों को वृद्धावस्था में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्वेश्य से प्रधानमंत्री श्रम योगी-मानधन (PM-SYM) योजना लागू की गई है।
जिले के उप श्रम आयुक्त संकेत मोदी ने बताया कि जो कोई भी असंगठित श्रेणी के कामगार जैसे की गली में फेरी लगाने वाले कर्मकार मध्यान्ह भोजन (मिड डे मील) कर्मकार, सिर पर बोझा उठाने वाले कर्मकार, ईट भट्ठा कर्मकार, मोची, कूडा बीनने वाले कर्मकार, घरेलू कर्मकार, धोबी, ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक, कृषि कर्मकार, संनिर्माण, बीडी कर्मकार, हथकरघा कर्मकार, चमड़ा कर्मकार, गृह आधारित (होम बेस्ड) कर्मकार और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के प्रधानमंत्री मानधन पेंशन योजना से जुडने के लिए जिले में 07 मार्च से 13 मार्च तक विशेष सप्ताह के तहत ऐसे मजदूर प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना से जुड़ कर लाभ उठा संकेगे। मोदी ने बताया कि इस संदर्भ में राज्य के श्रम आयुक्त अन्तर सिंह नेहरा ने विशेष सप्ताह हेतु निर्देश जारी किए है।