Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-सर्वेश्वर मंदिर समिति हर्षनगर की बैठक सम्पन्न, महाशिवरात्रि पर मंदिर पर विशेष सज्जा होगी, दिन रात चलेगा रुद्राभिषेक।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।आगामी 1 मार्च को आने वाली महाशिवरात्रि पर्व पर सर्वेश्वर महादेव हर्षनगर चामटीखेड़ा रोड़ का विशेष श्रृंगार व पूजाअर्चना की जायेगी। मंदिर समिति के विनोद लढ़ा व अजय बनवार ने बताया कि यह निर्णय कार्यकर्ताओं की बैठक में लिया गया।
शिव व शक्ति के मिलन की रात्रि पर सर्वेश्वर मंदिर को विधुत लाईट, टेंट व पुष्पों से विवाहोत्सव की तरह सजाया जायेगा। दिन रात महादेव का रुद्राभिषेक किया जायेगा। दर्शार्थियों को मंदिर के उत्तरी द्वार से प्रवेश करवा कर दक्षिणी द्वार से निकासी की जायेगी।जहां प्रसाद वितरण की व्यवस्था रहेगी। भोलेनाथ की सजीव झांकी आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
बैठक में नंदलाल बिलोची, भोलाराम प्रजापत, गोविंद काबरा, कमल बिलोची, हीरालाल सिपानी, प्रहलाद काबरा, प्रमोद अग्रवाल ने शिवरात्रि को उत्साह पूर्वक मनाने के कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। चामटीखेड़ा चौराहा व मंदिर मार्ग पर स्वागत द्वार बनाकर व मंगल तिलक लगाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया जायेगा। कमल खटोड़, अंकित लढ़ा, गोविंद पटवा, गोपाल पुर्बिया, श्रवण शर्मा, संदीप लढ़ा, अभिषेक मूंदड़ा, दशरथ कुमावत आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सुचारू रुप से सम्पादित करने हेतु सभी के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। मंदिर में प्रतिष्ठित सर्वेश्वर भगवान लक्ष्मी नारायण जी के विशिष्ट धातु से निर्मित कलात्मक बंगला ‘बैकुंठ’ भी तैयार करवाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक का संचालन जयप्रकाश सिंघल ने किया।

Don`t copy text!