वीरधरा न्युज। सावा@ श्री नीतेश कुमावत सावा।
सावा।जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कौशल प्रादर्श एवं सेमिनार प्रतियोगिता 17 फरवरी 2022 में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सावा में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के छात्र छात्राओं प्रहलाद तेली मेहर खान, इलमा खान व कीर्ति पुरबिया ने भाग लिया। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड के प्रहलाद तेली ने प्रादर्श व इलमा खान ने सेमिनार में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों के मार्गदर्शक के रुप में व्यावसायिक प्रशिक्षक निजामुद्दीन शेख व भारती श्रृंगी ने मार्गदर्शक के रूप में कार्य किया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने पर संस्था प्रधान दुष्यंत कुमार नागदा व विद्यालय परिवार अभिनन्दन कर हर्ष व्यक्त किया।