वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में पर्यटन को बढावा देने के लिए भव्य प्रतिमा स्थापित करने हेतु विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी को पत्र लिखा। विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि चित्तौड़गढ़ दुर्ग विश्व में अपनी अलग ही पहचान रखता है। विश्व पटल पर चित्तौड़गढ़ दुर्ग भक्ति, शक्ति व त्याग के लिए प्रसिद्ध है, यहां के महाराणा कुम्भा, राणा सांगा, महाराणा प्रताप, मीरा बाई, पन्नाधाय, रानी पद्मावती की प्रसिद्धि सर्वव्यापी है। चित्तौड़गढ़ दुर्ग की स्थापत्य कला व विश्व प्रसिद्ध विजय स्तम्भ को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में आते है। पर्यटक महाराणा कुम्भा, राणा सांगा, महाराणा प्रताप के इतिहास में वर्णित व्याख्यान को सुनकर गौरवान्वित महसूस करते है लेकिन चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में इनकी कोई भी प्रतिमा एवं संग्रहालय नहीं होने से पर्यटकों को चित्तौडगढ के इतिहास पूर्ण जानकारी नहीं मिल पाती है। चित्तौड़गढ़ के गौरवशाली इतिहास को जीवंत रखने के साथ ही आने वाली पीढ़ियों को इनके आदर्श, त्याग और बलिदान से प्रेरणा मिल सके, इस हेतु चित्तौडगढ में भव्य प्रतिमा एवं संग्रहालय के निर्माण करवाये जाने के लिए विधायक आक्या ने पीएम नरेंद्र मोदी सेे पत्र के माध्यम से मांग रखी।