वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। विभिन्न विद्यालयों में पुष्य नक्षत्र पर कराया गया निःशुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार जानकारी में डॉ मुकेश शर्मा द्वारा बताया गया की 15 फरवरी मंगलवार को आयुर्वेदिक पुष्य औषध स्वर्ण प्राशन संस्कार कराया गया जिसमें 0 से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों को पुष्य नक्षत्र पर संस्कार कराया गया। स्वर्ण प्राशन संस्कार डॉक्टर्स टीम नर्सेज द्वारा बालकों के हित को ध्यान में रखते हुए भामाशाह बनते हुए अपने स्वयं के खर्चे से करवाया गया। जिसमें डॉ . मुकेश शर्मा, संगेसरा प्रभारी डॉ . पवन मेघवाल मोरवन , डॉ- पवन कुमारी मंगलवाड नर्स मीना पूर्विया थे। जिन विद्यालयों में स्वर्ण प्राशन पिलाया गया उनमें माध्यमिक विद्यालय मंगलवाड , उ.प्रा.वि. कुम्हारखेडा, सातलियावास करीमपुरा , महमुदगंज में लगभग 600 बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया गया। इस अवसर पर सभी विद्यालयों के स्टाफ उपस्थित थे।
मंगलवाड में उदयलाल, कुम्हारखेडा में अनिल, पुजारी, प्रवीण शंकर लाल, चौधमल ,साधु सिंह, सुरेश, कालुलाल आदि उपस्थित थे।