वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।ब्रांच चेयरमेन सीए राकेश शिशोदिया ने बताया कि सीए फाइनल पुरानी/नई स्किम परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें चित्तौडगढ से ‘पुराने कोर्स में द्धितीय ग्रुप में 23 में से 5 विद्यार्थि पास हुए, नई स्कीम में दोनो ग्रुप में 47 मे से 8 व प्रथम ग्रुप में 16 व द्वितीय ग्रुप में 22 विद्यार्थी पास हुए।
ब्रांच सेक्रेटरी सीए बी.के. डाड़ के अनुसार चित्तौडगढ शहर से नई स्कीम में सोम्य जवर ने प्रथम व अंजलि पोरवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सीए बने। प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्तौडगढ से सीए बनने वालो में मुदित मेहता, दीपेश गदीया, गौरव मेहता, प्रेषिता माहेश्वरी, पुनीत बांगड, आयुषी इनानी, अंजलि मालीवाल, हर्षमेव सिंह, आदित्य सिन्हा, राघव सोमानी, देव्यांशी छाजेड व एक ग्रुप में चांदनी विजयवर्गीय, श्रेयांश छाजेड, मयंक शर्मा एवं सुजस लोढ़ा, चत्रेश आदि ने सीए फाउंडेशन में सफलता प्रास की।
ब्रांच वाईस चेयरमेन सीए योगेश काबरा ने बताया कि विगत कई वर्षो से चित्तौडगढ़ ब्राच परिक्षा केन्द्र के रिजल्ट बेहतर रहते आए है। ब्रांच कोषाध्यक्ष वैभव सोमानी के अनुसार चित्तौडगढ ब्रांच पर शीघ्र उत्तीर्ण छात्रों का अभिनंदन समारोह रखा जायेगा।
सिकासा चेयरमैन सीए नीरव दोशी के अनुसार आज निवेशक जागरूकता कार्यक्रम डाईट स्थल पर रखा गया जिसमे सीए कैलाश चन्द्र तोषनीवाल द्वारा निवेश के विभिन्न माध्यम एवं सतर्कता पर अपना उदबोधन प्रदान किया।